विमान में सफर करने वाले यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश

उड्डयन मंत्रालय ने विमान में सफर करने वाले यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए, जिसमें सफर के दौरान यात्रियों को अच्छा बर्ताव करने की नसीहत दी गई है। मंत्रालय ने शनिवार को ट्वीट किया- ध्यान रखें आपकी सीट स्लीपर बर्थ नहीं है। प्लेन की कुर्सियों को सावधानी से पीछे की ओर झुकाएं, जिससे दूसरों को परेशानी न हो। आप जब दूसरों को सम्मान देते हैं, तो उसकी हमेशा तारीफ होती है।


मंत्रालय ने यह भी कहा- यात्री विमान में दूसरे लोगों को दी गई जगह की अनदेखी न करें। सबके पास सीमित जगह होती है। कोई नहीं चाहता कि आपका सिर उसकी गोद में हो। इसके साथ ही कार्टून भी पोस्ट किया। इसमें दिखाया गया कि सामने बैठे यात्री ने अपनी सीट पीछे झुका रखी है। इससे पीछे बैठा यात्री परेशान हो रहा है।