थाना बाबई पुलिस ने दो आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार ग्राम बज्जरवाड़ा निवासी अरविंद सराठे पुराने विवाद को लेकर लड़ाई करने को आमादा था, वहीं टांढा मोहल्ला निवासी भूरा उर्फ साबिर भी गाली गुफ्तार कर लड़ने पर आमादा था। दोनों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
दो लोगों पर की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई